खून की कमी को कैसे दूर करे । 

1. चुकंदर का सेवन करने से खून बहुत तेजी से बढ़ता है।

2. अनार का सेवन करने से शरीर मे हीमोग्लोबिन की कमी  नहीं होती ।

3. पालक को लोहे की कढ़ाई मे बनाकर खाने से खून तेजी से बढ़ता है । 

4. किशमिस को पानी मे भिगोकर खाने से भी खून बढ़ता है । 

5. सेब मे आयरन होता है जो खून बढ़ाने मे मदद करता है । 

6. गुड का पानी पीने से भी खून बढ़ता है  

7. छुहारा मे भरपूर मात्रा मे आयरन पाया जाता है जो हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करता है ।