Biography of Bihari Tarzan Raja Yadav इस समय बिहार के टार्जन कहे जाने वाले Raja Yadav का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहीं पर थार को रेसिंग में पीछे पीछे पछाड़ते हुए नजर आ रहे हैं तो कहीं पर स्कॉर्पियो को पीछे पछाड़ते हुए नजर आ रहे हैं । और तो और इनकी रोजाना की दिनचर्या मे एक दिन मे 3 से 4 हजार सपाट रोजाना लगा रहे हैं और डेली 20 से 25 किलोमीटर लगातार दौड़ लगाकर रनिंग एक्सरसाइज करते है। आगे हम राजा यादव के बारे में डिटेल से जानते हैं ।
Biography of Bihari Tarzan Raja Yadav आखिर कौन है बिहारी टार्जन राजा यादव, सम्पूर्ण जानकारी
Bihar Tarzan के नाम से मशहूर राजा यादव बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण नामक जिले के एक छोटे से गांव का निवासी है जो बहुत ही गरीब घर से बिलॉन्ग करता है । इनके पिता एक किसान है और पहले इनके पिता पहलवानी करते थे जिससे प्रेरणा लेकर इनका मन विचलित हुआ और यह अपने आप को देश विदेशो मे एक अलग पहचान बनाने के लिए और देश सेवा के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है ।
Biography of Bihari Tarzan Raja Yadav
नाम राजा यादव
उपनाम बिहारी टार्जन
जन्म तिथि 16 मार्च 1999
पिता का नाम लाल बाबू यादव
माता का नाम अज्ञात
राष्ट्रियता भारतीय
प्रसिद्ध स्कॉर्पियो जैसी गाड़ी को पछाड़ते हुये
बिहार टार्जन राजा यादव का क्या है सपना
बिहार टार्जन राजा यादव का बचपन से ही एक सपना था कि वह देश के लिए सेवा करें इसलिए वह इंडियन आर्मी के लिए बचपन से ही तैयारी शुरू कर दिया था लेकिन घर की स्थिति सही न होने के कारण इनकी पढ़ाई लिखाई अच्छे से नहीं हो पाई है जिसके कारण Raja Yadav इंडियन आर्मी के लिए 11 बार फिजिकल पास होने के बावजूद रिटर्न नहीं निकाल पाए जिससे इनका सपना अधूरा रह गया लेकिन Bihar Tarzan अपना हौसला बनाए रखा और देश के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा खत्म नहीं होने दिया और देश के लिए अभी भी लगातार प्रयास कर रहे हैं।
अब देश के लिए कुछ कर दिखाने का सपना लेकर Bihari Tarzan Raja Yadav इस समय सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें अपनी रेसिंग मे कोस्कॉर्पियो थार जैसी गाड़ियों को पीछे पछाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन बिहार टार्जन राजा यादव का अब सपना बदल चुका है । अब इनका सपना है कि वह ओलंपिक गेम में भाग लेकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम एवं अपना नाम रोशन करें। जिसके लिए अपने नजदीकी विधायक से संपर्क करके खेल मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की है और अपने सपने के लिए और देश के लिए दिन-रात मेहनत करते है ।
बिहार टार्जन राजा यादव का एजुकेशन
Bihari Tarzan Raja Yadav Education की अगर बात की जाए तो इनकी एजुकेशन बहुत ज्यादा नहीं है इन्होंने गरीबी में रहकर अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाए हैं जिसके कारण इन्होंने हाई स्कूल में दो बार फेल हो चुके हैं जिससे यह अपनाआर्मी का फिजिकल निकालने के बाद भीरिटर्न नहीं निकाल पाए हैं इसलिए उनकी पढ़ाई लिखाई बहुत ही कमजोर थी ।
बिहार टार्जन राजा यादव के सोशल मीडिया अकाउंट
Bihari Tarzan Raja Yadav YouTub चैनल के बारे में अगर बात की जाए तो तो इन्होंने अपने चैनल पर अपनी फिटनेस एवं गाड़ी की रेसिंग विडियो अपलोड करके अपने चैनल में 684K सब्सक्राइबर बन चुके हैं और इनका यूट्यूब चैनल का नाम Raja Yadav है ।
Bihari Tarzan Raja Yadav facebook ID की बात करें तो इनकी फेसबुक आईडी पर भी काफी ज्यादा फॉलोवर एकत्रित कर चुके हैं इनकी रील एवं वीडियो लोगों को इतना पसंद आती है कि लोग तुरंत लाइक और फॉलो कर लेते है । इस प्रकार से इनके फेसबुक आईडी पर 920K से भी ज्यादा फॉलोअर हो चुके हैं । और इनकी फेसबुक आईडी Raja Yadav के नाम से है।
Bihari Tarzan Raja Yadav Instagram ID इनके इंस्टा इंस्टाग्राम आईडी के बारे में अगर बात करें तो सबसे कमाल की बात यह है कि इनके तीनों सोशल मीडिया अकाउंट में से सबसे ज्यादा फॉलोअर्स जो है वह इंस्टाग्राम आईडी पर हैं इनकी कोई भी रील से या वीडियो पर इंस्टाग्राम पर सीधे मिलियन व्यूज आते हैं और सभी पोस्ट वायरल हो जाती हैं अगर इनके इंस्टाग्राम फॉलोअर कि अगर बात करें तो इनके इंस्टाग्राम में 1.6M फॉलोवर हो चुके हैं और उनके Instagram ID raja_yadav_fitness के नाम से है
इन्हे भी पढ़ें
गाड़ी से अटूट प्रेम, शख्स ने कार को किया दफन, निकाली अंतिम यात्रा और श्रद्धांलजी मे खर्च किए 4 लाख रुपये, वायरल विडियोBiographi Of Radhika Man Atisundar Serial Tv Show, Real Age, Education And Net Worth